देवप्रयाग खाई में गिरी ट्रक-ट्राला चालक घायल
टिहरी – जिला नियन्त्रण कक्ष, टिहरी ने को सूचित किया गया कि देवप्रयाग से 6-7 किमी आगे श्रीनगर की ओर एक ट्रक-ट्राला अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही SI जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
ट्रक-ट्राला (HR 38 W 9044) श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था जिसमें ट्रक-ट्राला चालक ही मौजूद था। एस डी आर एफ टीम ने देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन में फंसे हुए दीप चन्द पुत्र सुग्रीव गोस्वामी, उम्र 24 वर्ष, ग्राम- सुंदरपुर खालसा अंबेडकरनगर, थाना, जहांगीरगंज, उत्तरप्रदेश के रहने वाले को बाहर निकाला तथा रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
।
Comments
Post a Comment