दस लाख की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने धर दबोचा

ऋषिकेश – पुलिस की लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। आज 6 नवंबर  को ऋषिकेश पुलिस ने आईएसबीटी ऋषिकेश के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर चैक किया गया तो उसके पास से 100.88 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


पूछताछ में अभियुक्त फरमान अली पुत्र काजी नि0- ग्राम जूटिया, थाना शहज़ाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश ने बरामद स्मैक को रामपुर से लेकर आना बताया गया, जिसे वह स्थानीय पेडलरो को सप्लाई करने की फिराक में था। अभियुक्त से पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुछ अन्य तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पकड़ी गई 100.88 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।


Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया