स्कूटी चोर को पकड़ पुलिस ने स्कूटी सहित
मसूरी – पीड़ित सुरेश गोयल निवासी बाला हिसार मसूरी ने कोतवाली मसूरी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र अपनी स्कूटी सं0-UK-07-BF-8602 एक्सेस 125 चोरी होने के सम्बन्ध मे दाखिल की गई, जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।इस सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए।
पुलिस टीम ने शनिवार को घटना में शामिल अभियुक्त सौरभ पांचाल पुत्र राजकुमार पांचाल निवासी निकट वृंदा गार्डन, बंजारावाला,कोतवाली पटेलनगर को चोरी की गई स्कूटी सं0- UK07BF- 8602 सहित बंजारावाला पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया। बरामद स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में लिया गया।
Comments
Post a Comment