फर्जी एण्टी करप्शन अधिकारी को पुलिस ने किया सलाखों के पीछे
देहरादून – पीड़िता सोनम रावत निवासी सुभाष नगर ने थाना क्लेमेनटाउन में 20 जून 23 को तहरीर दी कि प्रशांत मंडल पुत्र रविन्द्र नाथ मंडल निवासी चन्द्रबनी चोयला कोतवाली पटेलनगर देहरादून ने स्वंय को एण्टी करप्शन का प्रदेश प्रभारी बताते हुए उनके पिता को अलग- अलग तरह से डरा धमकाकर 40 से 45 लाख रु की अवैध वसूली की गयी है।
वादिनी कि तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेन्टाउन में मु०असं -70/23 धारा 420/384/406/506 भादवि में मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अरविन्द पंवार के सुपुर्द कि गयी।अभियुक्त प्रशांत मंडल मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने अभियुक्त के छिपने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी थी, परन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई, जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर 81 तथा 82 सीआरपीसी कि कार्यवाही अमल में लायी गयी। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अभियुक्त पर 10000 रु0 का ईनाम घोषित किया गया, साथ ही अभियुक्त कि गिरफ्तारी को थाना स्तर पर अलग- अलग टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, इस दौरान पुलिस को अभियुक्त के ऊधमसिंह नगर जिले में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल एक टीम को ऊधमसिंह नगर रवाना किया गया। टीम ने 30 नवंबर को अभियुक्त प्रशात मंडल उम्र 33 वर्ष को जनपद उधम सिंह नगर में ग्राम कालीनगर थाना दिनेशपुर से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया,
Comments
Post a Comment