महिला को लूटने वाले गटर को पुलिस ने पकड़ा

 देहरादून  –पीडिता नम्रता बोहरा पत्नी सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक आदमी जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट के सम्बन्ध में वादिनी के प्रार्थना पत्र पर थाना बसन्त विहार में अंतर्गत धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के खुलासे को गठित पुलिस टीम ने घटना के संबंध में वादिनी से जानकारी करने प्राप्त करते हुए घटनास्थल के आसपास 04 कि0मी0 के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों को देखकर और साथ ही पूर्व में चोरी, नकबजनी में जेल गए अभियुक्तों, नशे के आदी व्यक्तियों सहित लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई।


सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये से मुखबिरों को अवगत कराते हुए अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तो पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त संदिग्ध हुलिये से मिलता जुलता एक अभियुक्त अंकित ठाकुर जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के समबन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी

पर अभियुक्त वहाँ नहीं मिला, अभियुक्त के सम्बन्ध में शास्त्रीनगर खाल में रहने वाले उसके चाचा  से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त को उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर पर आया था तथा घर में नहाने के बाद अपने कपडे बदलकर चला गया, जाते समय उसके द्वारा अपने चचेरे भाई को पैसों की तंगी के सम्बन्ध में बताते हुए किसी घटना को अजांम देने की बात कही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उसके पुराने दोस्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुऐ उनसे भी पूछताछ की गयी।  पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अकिंत ठाकुर को रात में काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से लूटे गए जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। 

           अभियुक्त अंकित ठाकुर द्वारा पूछताछ में बताया कि वह चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था, उसके चाचा द्वारा उसे घर से बेदखल करा दिया गया था, जिस कारण उसके पास रहने व खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था, पूर्व में उसके द्वारा मोहित नगर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा वह उस क्षेत्र से भली प्रकार से वाकिफ था इसलिये अपनी पैसों की किल्लत को दूर करने के लिये उसने उस क्षेत्र में दोबारा चोरी करने की योजना बनाई। जिसके लिये उसने मोहितनगर में एक घर को चिन्हित कर घटना से एक दिन पूर्व उक्त घर की रैकी की तथा दिनांक: 03-10-23 की देर रात्रि उक्त घर में घुसकर चाकू की नोक पर घर में रहने वाली महिला से नगदी करीब 35000/रू, गले में पहनी एक सोने की चैन तथा अलमारी में रखे जेवर लूट लिये थे। जिनमें से 5000 /- रू0 अभियुक्त द्वारा खाने-पीने और अय्याशी में खर्च कर दिए।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार