पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

देहरादून –  थाना डोईवाला पर मोचिको शूज कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करने वाली महिला शिकायतकर्ता  ने  प्रा0पत्र दिया कि वह मोचिको कम्पनी लालतप्पड मे कार्य करती है, शिकायतकर्ता अपने निजि कार्य के कारण कल मोचिको कम्पनी मे काम पर नही जा पायी, इस वजह से शिकायतकर्ता ने मोचिको कम्पनी मे कार्य करने वाले अपने सीनियर आसिफ नाम के लडके को छुट्टी के सम्बन्ध मे फोन किया,


जिस पर आसिफ ने शिकायतकर्ता को बताया कि वह उसको छुट्टी दिये जाने के सम्बन्ध मे अपने सीनियर से बात कर लेगा। उसके उपरान्त शिकायतकर्ता को मोचिको कम्पनी से फोन आया कि आप आज कार्य पर नही आये। जिस कारण शिकायतकर्ता द्वारा पुनः उक्त सन्दर्भ मे आसिफ से फोन से बात की तो आसिफ ने कहा कि तुम्हारी छुट्टी के सम्बन्ध मे  सिनीयर से बात करता हूँ और उसे मोचिको फैक्ट्री गेट पर बुलाया। पीडिता जैसे ही वहाँ पहुँची तो आसिफ द्वारा कम्पनी के गेट पर बात करते हुए पीडिता/आवेदिका का मोबाईल लेकर उसे अपने पीछे-पीछे बुलाकर मोचिको कम्पनी के पास ही स्थित अपने कमरे मे ले जाकर पीडिता/आवेदिका से मार-पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये। कम्पनी मे कार्य करने वाले सहकर्मी द्वारा पीडिता का शारीरिक शोषण किये  जाने के सम्बन्ध मे शिकायतकर्ता द्वारा लिखित प्रा0पत्र दिये जाने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 271/2023 धारा- 376/323/506 भादवि बनाम आसिफ पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अपेक्षानुरूप  08 सितंबर को माजरीग्रांट लालतप्पड़ से अभियुक्त आसिफ को गिरफ्तार किया।

   

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार