अमृत गंगा की पाइप लाइन टूटी, सड़क पर बहता पानी, घरों के नाल सूखे

 देहरादून – दून शहर में चारों तरफ नाली से लेकर अमृत गंगा पेयजल योजना के तहत की नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है तो कहीं पर सीवर लाइन का काम चल रहा है।और इसी के चलते शहर में चारों तरफ सड़के खोद रखी है।


वही कल  से जोगीवाला रिंग रोड पर नाली में काम करने वाली संस्था की जेसीबी मशीन ने नई  बिचाई गई अमृत गंगा की पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया जिससे मैंन लाइन का पाइप टूट गया।

और पानी घरों में जाने को जगह सड़क और नाली में पानी बहने लगा कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। कल से लगभग लाखों गैलन लीटर पानी सड़क में बह गया होगा लेकिन निर्माणाधीन कंपनी ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया

और पानी को यूं ही बर्बाद होने दे रहा है। साथ ही पीने का पानी घरों में ना आने की वजह से लोग परेशान हैं और अगर पानी आ भी रहा है तो बड़ा गंदा आ रहा है। 20 से 30 मिनट तक ही पानी आ पा रहा है ना पीने के लिए हो पा रहा है ना किसी और काम आ पा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया