थेरेपी के नाम पर लडकी से छेडखानी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

 देहरादून –पीड़िता  युवती ने अपने परिजनों के साथ  थाने पर आकर तहरीर दी की चिकित्सक डॉ0 के.पी. सिंह एवं डॉ0 वर्मा ने महर्षि पंतजली योग एवं चिकित्सा केन्द्र बिधोली में थेरेपी किये जाने के दौरान  पीड़िता के साथ छेडकानी करते हुए दुराचार का प्रयास किया है । प्राप्त  तहरीर के आधार पर  थाना प्रेमनगर पर तत्काल  धारा 328, 376/511, 354/ 323/504/506/352 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ,


जांच म0उ0नि0 निधि डबराल को दी गयी । अभियोग में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को थाना स्तर पर टीम गठित कर रवाना किया गया । 05 सितंबर को वादिनी के परिजन ने प्रकरण में  चिकित्सा केन्द्र विधोली में संबंधित चिकित्सकों से  पूछताछ को गये। जहां पर डॉ0 के.पी. सिंह (कृष्णपाल सिंह ) पुत्र विशम्बर सिंह निवासी न्यू मिट्ठी बैरी प्रेमनगर ने उत्तेजित होकर वादिनी के परिजनों के साथ अभद्रता की गयी । जिस पर परिजनों ने आरोपी चिकित्सक को पकडकर पुलिस के सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा नियमानुसार साक्ष्यों के आधार पर अभि0  डॉ0  के.पी. सिंह (कृष्णपाल सिंह ) पुत्र विशम्बर सिंह निवासी न्यू मिट्ठी बैरी प्रेमनगर देहरादून को  05 सितंबर को गिरफ्तार किया गया । 





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार