पुलिस ने दबोचा एक वाहन चोर कब्जे से बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल
देहरादून – पीड़ित सत्येंद्र कुमार गढ़ी कैंट ने कोतवाली पर तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात चोर ने केनरा बैंक के पास से उनकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबरUP20AC-4012 को चोरी कर लिया है।
इस के सम्बन्ध में कोतवाली केंट पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त आयुष उम्र 18 वर्ष को टपकेश्वर रोड कैंट से चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबरUP20AC-4012 के साथ गिरफ़्तार किया।
Comments
Post a Comment