सरकारी कार्य में बाधा डालने पर 53 लोग गिरफ्तार, 150 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 ऋषिकेश –  नगर निगम आयुक्त और नगर निगम, प्रशासन व पुलिस ने जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईएसडब्ल्यूएम प्लाट को आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिये लालपानी बीट गये तो मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों ने चारदीवारी कार्य में लगी जेसीबी को रोकने के लिये सड़क को काटा दिया और राजकीय कार्य  में लगी जेसीबी के आगे  पत्थर फेंककर  तोड़फोड़ की गयी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।


मौके से 30 महिलायें व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। एवं 13 पुरुष व 06 महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जेसीबी के साथ तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता  दिनेश प्रसाद उनियाल ने लगभग 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 470/2023 धारा 147/427/353/332 भादवि एवं 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बीडियो फुटेज के द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त कर अभियोग में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार