दो नाबालिग लड़कियों के अपहर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा

 देहरादून –  रानीपोखरी  निवासी महिला ने थाने रानीपोखरी प्रार्थना पत्र दिया कि पीड़िता की पुत्री उम्र-17 वर्ष व पड़ोस में रहने वाली लड़की उम्र- 13 वर्ष  08 सितंबर की दोपहर को घर से बिना बताए कही चले गए थी, जो अभी तक घर वापस नही आयी है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तुरन्त मु0अ0स0- 48/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। 


गठित पुलिस टीम ने स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को देखा कर गुमशुदा की  तलाश में मुखबिर नियुक्त किये गये । सूचना तन्त्र के माध्यम से गठित टीम को गुमशुदा बालिका की लोकेशन सहारनपुर मे होने के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर थाना प्रभारी रानीपोखरी ने तुरन्त ही एक टीम को  सहारनपुर रवाना किया गया, पुलिस टीम जैसे ही सहारनपुर पहुँची तो जानकारी हुई कि बालिकाएं सहारनपुर से वापस उत्तराखंड के लिए निकल चुकी है, बालिकाओ की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जैसे ही देहरादून पहुची । मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि बालिकाएँ हरिद्वार की ओर जा रही है। पुलिस टीम ने बालिकाओं को भानियावाला फ्लाईओवर के पास से 02 अपहर्ताओं अभिषेक शर्मा पुत्र ओमकार निवासी नगला दुहेली पुरकाजी मु0नगर। आशीष चौहान पुत्र स्व0अजब सिंह चौहान  निवासी पिलखनी सरसाबा जिला सहारनपुर उ0प्र0, के साथ मिली जिनसे पूछताछ में अपहर्ताओं ने दोनों लड़कियों को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाना बताया गया  दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व अपहर्ताओं को सकुशल अपने संरक्षण मे लिया गया। बालिकाओ को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया  


Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार