सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नहाते हुए बही युवती
देहरादून- आपदा कंट्रोल रूम देहरादून ने एस डी आर एफ को सूचित किया की सहस्रधारा पिकनिक स्पॉट पर नदी में नहाते समय एक युवती बह गई है। सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से HC सुशील कुमार एस डी आर एफ टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरण, तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर कार्यवाही करते हुए नदी में बह कर एक किमी नीचे पहुँची युवती स्वाति जैन,आयु- 20 वर्षीय पुत्री पुनीत जैन, निवासी- मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बेहोशी की हालत में रोप रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment