साईबर सैल ने फ़र्ज़ी मंगेतर बनकर ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर ठग को किया गिरफ्तार

देहरादून –  थाना डोईवाला पर चाँदमारी डोईवाला निवासी महिला ने  15 अप्रैल 23 शिकायती पत्र दिया कि  10 अप्रैल 23 को अज्ञात व्यक्ति ने मो0न0 9528975320 से उसका परिचित बनकर बात कर आवेदिका के Paytm account से 76000 हजार रूपये की धोखाधडी से मोबाईल खरीदने के नाम पर आवेदिका से ऑनलाईन ट्रासंफर कराये। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-113/2023 धारा 420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 


  प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने  पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी को एसओजी देहरादून एवं थाना डोईवाला पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।  गठित पुलिस टीम ने सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो तथा घटना मे प्रयुक्त हुए मोबाईल नम्बरों का विशलेषण करते हुए उपयुक्त मुखबिर नियुक्त किये गये।गठित टीम ने बालकुआंरी चौक लालतप्पड से अभियुक्त विपिन कुमार सैनी पुत्र बिलासी निवासी डाडा पट्टी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को  गिरफ्तार किया।

अभियुक्त विपिन कुमार सैनी से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैने बी फार्मा किया है तथा श्यामपुर मे अपने रिश्तेदार के यहाँ रह कर नौकरी की तलाश कर रहा हूँ,  मैने पैसों के लालच में डोईवाला निवासी महिला का फोन नम्बर लेकर योजना बनाकर कथित रूप से उसका मंगेतर बनकर मोबाईल फोन खरीदने की बात करके ऑनलाईन 76000 हजार रूपये 02 अलग-अलग खाते में मंगवाये थे, जिसमे से मैने 58000/- रूपये वीरभद्र ऋषिकेश के  मोबाईल विक्रेता के खाते मे तथा 18000/- रूपये श्यामपुर ऋषिकेश के एक दुकानदार के खाते मे महिला से धोखाघडी कर ट्रांसफर कराये व 18000/- रूपये उसी समय मैने दुकानदार से ले लिये थे, शेष 58000/- रूपये दूसरे खाते मे थे, चूंकि इस घटना की जानकारी पुलिस को हो गयी थी इस कारण मैने पुलिस की डर के कारण उक्त रूपये नही ले पाया व उक्त धनराशि पुलिस द्वारा उपरोक्त खाते फ्रीज करा दी गयी थी। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जो उसने 18000/- रूपये धोखाघडी से प्राप्त किये थे वो खर्च कर दिये है ।  





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार