मिक्सचर हॉटमिक्स चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा

चमोली –  रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 राधा बल्लभ पुरोहित ग्राम जाखणी नन्दानगर घाट चमोली  ने थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि  हमारी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी वर्तमान समय में यहां कार्यरत है। हमारी कंपनी का मिक्सचर हॉटमिक्स विगत कई दिनों से गणेशनगर बाजार पर सड़क के किनारे खड़ा था जो चोरी हो गया है।


इस तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार के सुपुर्द की गयी।  प्रमोद कुमार शाह और एसओजी व थाना नन्दानगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त पुलिस टीम  ने 03 मई 23 की रात में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज वार्ड नंबर नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 39 वर्ष हाल निवासी कस्बा चमोली पुल पार कबाड़ी की दुकान के कब्जे से चोरी हुए मिक्सचर हॉटमिक्स के कटे हुए 32 टुकड़े गोदाम से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार