तपोवन में फंसे सात ट्रैकर सहित पोर्टर

 उत्तरकाशी -  आपदा नियंत्रण कक्ष ने एस डी आर एफ टीम को सूचित की 07 सदस्यीय ट्रेकिंग दल तपोवन में फंस गया है, जिनके रेस्क्यू  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर  एस डी आर एफ टीम अपर उपनिरीक्षक पंकज घिल्डियाल  रेस्क्यू उपकरणों के  साथ  घटनास्थल के लिए रवाना हुए।


  एस डी आर एफ टीम द्वारा लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर ट्रैकरों को खोज लिया गया। ट्रैकिंग दल में 01 गाइड, 03 ट्रैकर व 03 पोर्टर शामिल थे। यह ट्रैकिंग दल गंगोत्री से तपोवन की ओर जा रहा था की अचानक मौसम खराब होने के कारण सभी  बीच रास्ते में फंस गये।


एस डी आर एफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ  ट्रेकिंग दल को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगोत्री लाया गया।ट्रैकरों में राहुल चंदेल पुत्र  रविन्द्र सिंह उम्र 38 निवासी रेस कोर्स देहरादून, मनोहर तोमर पुत्र सतेंद्र तोमर उम्र 28 निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश,देवेश तोमर  पुत्र सतेंद्र तोमर उम्र 36 निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश,गाइड राकेश रावत निवासी भटवाड़ी,कृष्णा (पोर्टर) निवासी - नेपाल, गणेश, (पोर्टर)निवासी - नेपाल,तिलक, (पोर्टर)निवासी - नेपाल।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत