कार सड़क से दस फीट नीचे पलटी छः घायल
त्यूनी – देहरादून की तरफ से आ रही कार क्विड नंबर UK07DJ 8718 चकराता से त्यूणी के बीच राजस्व क्षेत्र दारागाढ़ के पास रोड से 10 फीट नीचे पलट गई, जिसमें सवार चालक सहित 06 लोगों को चोटे आई ,
घायल में नरेश शाह उम्र 35 वर्ष पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बागी त्यूणि, साधना शाह पत्नी नरेश शाह उम्र 30 वर्ष, नैनिका पुत्री नरेश शाह उम्र डेढ वर्ष। आस्था पुत्री संतोष सिंह निवासी नेटवाड थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी उम्र 12 वर्ष।हरीश शाह पुत्र राजेंद्र शाह निवासी ग्राम बागी जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष। आरजू् पुत्री महावीर निवासी हरियाणा उम्र 15 वर्ष।जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी भेजा गया है। घायलों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। घटना का कारण स्टेरिंग फेल होना बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment