विशाखापट्टनम से टाटा सूमो में छत्तीस लाख रुपए का गांजा तस्करी करते दो गिरफ्तार

 ऋषिकेश –देहरादून पुलिस का नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है तथा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है।पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।


 गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान श्यामपुर फाटक पर एक टाटा सूमो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK06R8576 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से कुल 90 किलोग्राम गांजा  जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग छत्तीस लाख रुपए की गांजा बरामद हुआ। मौके से गाड़ी में सवार दो व्यक्ति रोहित पुत्र नरेश निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून और मनजीत पुत्र लल्लन राजभर निवासी प्रेमनग बाजार थाना जनपद देहरादूनको गिरफ्तार कर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया गया हम लोग दिनेश यादव, जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है, के लिए काम करते हैं, उसके द्वारा हमें यह गाड़ी दी गई थी, जिसको लेकर हम विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश गए थे। वहीं पर दिनेश के द्वारा बताए गए उसकी जान पहचान के किसी व्यक्ति द्वारा हमें यह सारा गांजा दिया गया था, जिसका नाम पता हम लोग नहीं जानते हैं। उक्त गांजे को हम आंधप्रदेश से लेकर आ रहे है जिसे हमें ऋषिकेश, मुनिकीरेती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दिनेश यादव द्वारा बताये गये  अलग –अलग स्थानो पर सप्लाई करना था। दिनेश यादव निवासी पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है तथा अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार