यूपी नम्बर की स्विफ्ट डिजायर खाई में गिरी तीन की मौत एक घायल

  देहरादून – आज सुबह कंट्रोल रूम ने थाना कालसी को सूचना दी की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। 


मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न0 UP14 CA 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे।  घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष ने जानकारी दी गई की हम सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे।

रात के समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह  वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार को विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है।  मृतक व्यक्तियों में ऋषभ जैन 27 वर्ष पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, सूरज कश्यप 27 वर्ष पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुघई, गाजियाबाद,  लवलीना वर्मा 40 वर्ष पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार शाहादरा, दिल्ली के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है।  घटना के संबंध में मृतक व घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।  

 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया