यू ट्यूबर युवती ने आखिर क्यों लगाई फांसी
देहरादून – चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के चंद्रबनी में एक यू -ट्यूबर युवती 22 वर्ष निवासी चोयला चंद्र बनी थाना पटेलनगर ने अपने घर के
कमरे में ग्रिल में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अभी युवती के मौत के कारणों की सही वजह नहीं बता पाए पाई है और जांच अधिकारी ने कहा है कि जांच के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि आखिर क्यों युवती ने यह कदम उठाया। वही मृतक का शव कोरोनेशन मोर्चरी में भिजवाया गया और पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है, जांच प्रचलित है।
Comments
Post a Comment