दो दिन से भटक रहे थे जंगल में युवक-युवती का किया रेस्क्यू
चमोली – चमोली जिला नियंत्रण कक्ष ने रात को एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि एक युवक व युवती पोखरी क्षेत्र में रास्ता भटकने से जंगल में लापता हो गए है, जिनकी खोजबीन करने को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना मिलते ही SI उमराव सिंह रेस्क्यू टीम को लेकर तत्काल मोके के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ टीम द्वारा देर रात्रि जंगल मे गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। लगभग 04 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम द्वारा दोनों को सकुशल ढूंढ लिया गया। यह युवक आशुतोष भट्ट, उम्र- 26 वर्ष, निवासी- रुद्रप्रयाग। युवती वंदिता भट्ट, 22 वर्ष, निवासी- रुद्रप्रयाग।विगत 02 दिनों से जंगल में भटक रहे थे और काफी घबराए हुए थे। एस डी आर एफ टीम द्वारा दोनों को सांत्वना दी गयी तत्पश्चात दोनों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
Comments
Post a Comment