चैक बाउंस मामले में कोर्ट मे पेश नहीं हो रहे पांच वारंटी गिरफ्तार

 देहरादून –थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा NBW के वारंटीयों की गिरफ्तारी को 01/2.03.23 को मयूर विहार, रायपुर, बालावाला तथा मालदेवता हेतु 04 पुलिस टीमों गठन कर रवाना किया गया था।पुलिस टीम ने रात व सुबह वारटियों के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी गई तथा जिनमें एक महिला सहित 05 वारंटी  को गिरफ्तार किया गया।


जिसमे से 04 वारंटी एक साल से चेक बाउंस के मामले में न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। गिरफ्तार वारंटी को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। ये हैं वारंटी हेमेंद्र सिंह निवासी रायपुर खादर थाना रायपुर देहरादून,वाद संख्या 1003/2014,धारा 138 एन आई एक्ट। मनीषा पुत्री सुंदर सिंह निवासी धनारी भोपाल पानी नियर फ्लाईओवर थाना रोड उम्र 48 वर्ष,वाद संख्या 1506/2022 धारा 138 एन आई एक्ट।प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोअर तुनवाला निकट प्राइमरी स्कूल थाना रायपुर,वाद संख्या 2221/2019,धारा 138 एन आई एक्ट।रविंदर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कंडोली थाना रायपुर उम्र 53 वर्ष,वाद संख्या 6163/2019,धारा 60 आबकारी अधिनियम।जितेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी किद्दूवाला रायपुर उम्र 35 वर्ष,वाद संख्या 2592/2021,धारा 138 एन आई एक्ट।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार