स्मैक की तस्करी करने वाला 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
देहरादून –देहरादून में नशे की प्रवृत्ति और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस आए दिन कहीं ना कहीं चेकिंग के दौरान या छापे मारकर नशे का व्यापार करने वाले तस्करों को पकड़ती है। लेकिन फिर भी पुलिस के पकड़ने के बावजूद भी नशे की तस्करी जस की तस चल रही है। और लगातार देहरादून में इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
पुलिस की चैकिंग के दौराना एक व्यक्ति को सिंघनीवाला तिराहे से पहले धुलकोट सड़क पर पकडा, पुलिस ने उसकी तालाशी लेने पर उसके पास 06.30 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस ने 31 वर्षीय मौहम्मद जेकी उर्फ राहुल पुत्र मौहम्मद अनवर निवासी लेन नं0 7,त्रिमूर्ति विहार,टर्नर रोड थाना क्लेमेनटाउन को गिरफ्तार कर थाना प्रेमनगर में उसके विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment