बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में पुलिस ने की 16 वीं गिरफ्तारी

देहरादून– बीएएमएस फर्जी चिकित्सक प्रकरण में आज पुलिस ने 16 वीं गिरफ्तारी की गई है। पुलिस टीम ने फर्जी बीएएमएस चिकित्सक मौ गुरफान पुत्र मौ फार्रुख निवासी 6631-32 पहला फ्लोर चमेलियन रोड अहाता किदारा दिल्ली जीपीओ उत्तरी दिल्ली थाना सदर बाजार को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में मौ गुरफान ने कहा कि मै इमलाख के सम्पर्क से उसके भाई सद्दाम जो पीआरओ का काम देखता था के माध्यम से आया और दोनों ने बताया कि हम तुम्हे राजीव गाँधी इन्स्टीट्यूट आफ हैल्थ साइंस कर्नाटक बैंगलौर से BAMS की डिग्री दिला देंगे।


क्योंकि मेरा खुद का मेडिकल कालेज है जो यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है मै तुम्हे असली डिग्री दिलाऊंगा और तुम्हे हफ्ते मे 1 बार मेरे कालेज मे आकर हाजिरी देनी होगी जिसके लिए उसने फीस के रुप मे साढे छः लाख रुपये मुझसे मांगे क्योंकि मै अपने शैक्षिक योग्यता बढाना चाहता था और मुझे लगा कि ये मुझे असली डिग्री दिलायेगा तो मैने हाँ कह दिया। मै कुछ समय उसके कालेज मे भी गया जहाँ पर मुझे उसका भाई आसिफ भी मिला इन्होने बताया कि लास्ट मे मेरी परीक्षा होगी जिसके बाद ही मुझे डिग्री मिलेगी इस बीच यह लोग मुझसे कुछ पेपरों मे हस्ताक्षर करवा देते थे। और परीक्षा की तारीख टालते रहते थे कुछ समय टालने के बाद इन्होने मुझे वर्ष 2013 की राजीव गाँधी इन्स्टीट्यूट आफ हैल्थ साइस कर्नाटक बैंगलौर की BAMS की डिग्री दे दी व मुझे भारतीय चिकित्सा परिषद के बाहर बुलाकर कुछ फार्म मे साईन करवाये और मुझे चिकित्सा परिषद मे जमा करने को दे दिये उसके कुछ दिन बाद इसने मेरा रजिस्ट्रेशन सार्टीफिकेट मुझे दे दिया। जब मेरा रजिस्ट्रेशन हो गया तो मुझे लगा कि सारा काम असली है पर इन्होने मेरे रजिस्ट्रेशन सार्टीफिकेट पर पता देहरादून का महबूब कालोनी का अंकित करवाया जहां पर मै कभी रहा भी नही हूँ और मै उस जगह को जानता भी नही हूँ कि यह कहां पर है । तीनों लोगों ने मुझसे तीन बार मे भारतीय चिकित्सा परिषद के बाहर कुल साढे छः लाख रुपये नगद लिए जिसमे से कुछ पैसे इमलाख , कुछ सद्दाम व कुछ आसिफ नाम के आदमी ने लिए तीनों खुद को भाई बताते थे।सद्दाम अपने आप को बाबा कालेज का पीआरओ बताता था व आसिफ खुद को उस कालेज का डिस्पेच हैड बताता था।





Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार