पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
देहरादून – पुलिस चौकी गोचर से एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है जिसमें रेस्क्यू एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एस डी आर एफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
Comments
Post a Comment