पुलिस ने वृद्ध महिला को उनके परिजन से मिलाया

 देहरादून –  बोलने में असमर्थ वृद्ध महिला जो दून ब्लॉसम स्कूल सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून के आसपास घूमते हुए मिली है जो कि अपना नाम/पता स्पष्ट नहीं बता पा रही थी तथा तुतलाते हुए अपना नाम रामवती तथा अपने बच्चों का नाम अरुण राधे व तारारानी बता रही थी। वृद्ध महिला अपना पता भूल गई थी महिला के परिवारजनों के बारे में आसपास सभी जगह जानकारी की गई किंतु कोई भी जानकारी नहीं हो सकी


तत्पश्चात चौकी मयूर विहार से पुलिस कंट्रोल रूम को वृद्ध महिला की जानकारी देकर जनपद के समस्त थानों को सूचित करने को अवगत कराया गया महिला को चौकी मयूर विहार पर जाकर समझाया बुझाया गया की जल्द ही आपके परिवारजनों से आपको मिलाया जाएगा किंतु महिला काफी परेशान हो गयी जिस कारणवश महिला को हाईवे पेट्रोल कार मैं बैठा कर राजपुर, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, चूना भट्टा, करनपुर, डीएवी कॉलेज रोड आदि जगहों पर ले जाकर दिखाया गया किंतु महिला को अपने घर का पता ज्ञात ना होने के कारण परिवारजनों से मुलाकात नहीं हो सकी तत्पश्चात मध्य रात्रि हो जाने पर महिला को सुरक्षा के मध्यनजर थाने लाया गया तथा थाने में महिला कांस्टेबल की निगरानी में रखने का प्रबंध किया गया इतने में ओवरहेड पानी की टंकी को देखकर महिला इशारा करने लगी के पानी की टंकी व मच्छी की दुकान के पास उनका घर है। तत्पश्चात हाईवे पेट्रोल कार मैं महिला को बैठाकर पुन: चूनाभट्ट की तरफ लाया गया तथा चुना भट्टा पानी के ओवरहेड टैंक के पास आसपास स्थानीय लोगों से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह महिला बाल्मीकि बस्ती की रहने वाली हैं महिला को बाल्मीकि बस्ती ले जाया गया तथा उनके परिवारजनों  राजेश अशरफी के सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत