गैंगस्टर एक्ट के तहत 13 अभियुक्तों की 10 करोड रू की सम्पत्ति होगी जब्त

 देहरादून – दून में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत किये गये अभियोगो में अभियुक्तों की सम्पत्ति की जांच कर उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने दिये गये थे। जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए।कोतवाली नगर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों में



आशा नागर पुत्री हरिकृष्ण नागर,हरि नागर उर्फ हरिकान्त नागर पुत्र शिवशरण नागर,अतीक अहमद पुत्र स्व मोबीन अहमद,  कोतवाली पटेलनगर में पंजीकृत अभियोगों में मौ0 साजिद पुत्र मौ0 हारून, थाना बसन्त विहार में पंजीकृत अभियोगों में विनोद उनियाल पुत्र स्व जी0एस0उनियाल, कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत अभियोगों मेंअमित बेदी पुत्र दयाल कुमार बेदी, पूजा बेदी पत्नी अमित बेदी, राजपाल वालिया, दीपक मित्तल पुत्री अश्वनी कुमार, थाना सहसपुर में पंजीकृत अभियोगों में नसीम पुत्र शब्बार,  मुकर्रम पुत्र अनवर, इम्तियाज पुत्र मुमताज, शावेज पुत्र मुमताज इन सभी की लगभग 10 करोड रू0 अनुमानित कीमत की सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून को सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार