फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी गिरफ्तार

 देहरादून –  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर  सूर्य भूषण नेगी ने फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0.61/2022 धारा-380 भादवि मे वांछित अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- रू0 का ईनाम घोषित था।  ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए,


मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । इसी क्रम मे पुलिस टीम उपरोक्त अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद की गिरफ्तारी को सहारनपुर उत्तर प्रदेश रवाना थी, जहाँ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष,  25,000/- पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहबाज उर्फ सोनू द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र मे बन्द घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिन्हे पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शहबाज उर्फ शहजाद की निशानदेही पर एक अदद सफेद धातु की चैन बरामद की गई गिरफ्तार। 

Comments

Popular posts from this blog

नन्ही दुनिया ने अपना 74 वां स्थापना दिवस मनाया

राज्यपाल ने पुलवामा व कारगिल के शहीदों,परिजनों को सम्मानित किया