कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
देहरादून – विधायक चकराता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) से मुलाकात कर उन्हें जनपद चमोली के जोशीमठ भूधंसाव की आपदा में सरकार के अपर्याप्त राहत-बचाव कार्यों के सम्बंध में अवगत कराते हुए।
ज्ञापन के ज्ञापन के माध्यम से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु सरकार को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष डोईवाला से प्रत्याशी रहे गौरव चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह व हरिकृष्ण भट्ट, परवादून अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment