बाइक स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस की 15 बाइक सीज़

देहरादून – यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट व रैश ड्राइविंग करने वालो के विरुद्ध कर्यवाही  करने के लिए एस एस पी ने एक पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, बालावाला व रायपुर मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


चेकिंग के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन कर बाइक स्टंट/ रस ड्राइविंग करने वाले 15 बाइक चालकों के mv एक्ट के अंतर्गत चालान कर कुल 15 बाइक सीज़ की गई। इसके अतिरिक्त 15 अन्य वाहन चालकों का यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर mv एक्ट मे चालान कर ₹5500/- शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस कार्यवाही की क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रशंसा की गई।


 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज़ बाइक इस प्रकार से है बाइक संख्या -Rj 14 hp 5593, बाइक संख्या - uk 07bg 9089, बाइक संख्या  uk 07 bw 9409,बाइक संख्या uk 07dx 5801,बाइक संख्या  uk 07bt 3416, बाइक संख्या  uk 07 fg 5172, बाइक संख्या uk 07u 1097,बाइक संख्या uk 07bm 9812, बाइक संख्या uk 07dm 6530,बाइक संख्या यूके 07BZ 1361, बाइक संख्या यूपी 20By7044,बाइक संख्या UK07DT97 99,बाइक संख्या uk07 BT 1055, बाइक संख्या  uk07FE 1172,बाइक संख्या  यूपी 20 4650, शामिल हैं।



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार