गुमशुदा युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
गैरसैण – को पीड़िता ने अपनी पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में 30 नवम्बर 22 को प्रार्थना पत्र थाना गैरसैण में दिया। मामला महिला संम्बन्धी होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए
थाना गैरसैण को तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा युवती की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। थाना गैरसैण में तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई। युवती की तलाश को गठित पुलिस टीम के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी एवं टैक्निकल टीम द्वारा दी गई सूचना/लीड के आधार पर कल सोमवार को गुमशुदा युवती को कस्बा कर्णप्रयाग जिला चमोली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Comments
Post a Comment