एक तरफ प्यार प्रेम के चक्कर में छात्रा पर कर दी फायरिंग

देहरादून – थाना पटेलनगर पर वादी निवासी ने सूचना दी कि 29 नवम्बर 22 को मेरी नाबालिग पुत्री सांय करीब 07ः25 बजे ट्यूशन से अपने घर की तरफ आ रही थी रास्ते मे एक युवक ने मेरी नाबालिग पुत्री की स्कूटी रोकी और उस पर फायर कर दिया जिससे मेरी पुत्री ने पास के घर मे घुसकर अपनी जान बचायी और वह युवक वहां से भाग गया। जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-747/2022 धारा 307 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।


                                                                          अभियुक्त की गिरफ्तारी को अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा पीड़ित लडकी एवं उसके पिताजी से अभियुक्त के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आस-पास लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अध्ययन किया गया, तो पीडिता द्वारा बताये गये हुलिये से मिलता जुलता एक संदिग्ध युवक फुटेज में दिखाई दिया। फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार पर  अभियुक्त की तलाश करते हुए तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना के आधार पर  01 दिसम्बर 22 को आईएसबीटी बस अड्डे के पास से अभियुक्त अक्षय कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र जोगेन्द्र निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर  को गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 देशी तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी अक्षय कुमार ने बताया कि वह युवती से प्यार करता था और लगभग दो साल से हम एक दूसरे से बात करते थे। लगभग 05 माह पूर्व हमारे बीच विवाद हो गया था, जिस के कारण युवती मुझसे बात नहीं कर रही थी। मैने कई बार उससे मिलकर बात करने का प्रयास किया लेकिन वो न तो मुझसे मिल रही थी और न ही मुझसे बात कर रही थी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मै आवेश में आकर देशी तमंचा लेकर अपने दोस्त नकुल के साथ उसके घर शिवालिक एन्क्लेव बंजारावाला पंहुचा। जहाँ वह मुझे घर के बाहर अपनी स्कूटी से आते हुए दिखी और मैने उससे बात करने की कोशिश की किन्तु वह मुझसे बात नही कर रही थी जिस कारण मैने गुस्से मे आकर उस पर देशी तमंचे से फायर कर दिया किन्तु वह बच गई और मै गोली चलाकर वहाँ से भाग गया। पुलिस को नकुल उम्र 20 वर्ष पुत्र जयकरण निवासी गाँव चौंदहडी तहसील देवबन्द थाना देवबन्द जिला सहारनपुर की तलाश हैं।


 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार