अल्मोड़ा में बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिरी चार की मौत

 अल्मोड़ा – जनपद नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है।इस सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए।


घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन फोर्ड फिएस्टा (वाहन संख्या UK 18H 6578) था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। वाहन में  सात लोग सवार बताए जा रहे है ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व एसडीआरएफ  टीम द्वारा 4 शवों को खाई से बरामद किया


जिसमें जयन्त सिंह पुत्र  बच्ची सिंह,  उम्र 65 वर्ष निवासी काफलीगेर,अनिता पत्नी मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर,सीमा पत्नी जगदीश सिह उम्र 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव,समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी काफलीगेर, गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने सब बेरीनाग गए थे। शादी के उपरांत वापसी में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एस डी आर एफ ने शवों को मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार