दुग्गडा के पास आर्मी के जवान की बाइक फिसलकर खाई में गिरी जवान हुआ घायल
पौड़ी गढ़वाल- कोतवाली कोटद्वार ने देर रात को सूचना दी की दुग्गडा के पास एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर हुआ है जिसके रेस्क्यू के लिए टीम की आवश्यकता है। सूचना पर ASI संजय नेगी के रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि ही स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खाई में उतरकर नवीन पुत्र युद्धवीर सिंह, 32 वर्ष, निवासी- भेलड़ा, पट्टी शीलापांच को सकुशल बाहर निकाला। युवक द्वारा बताया गया कि वह आर्मी का जवान है तथा दुग्गडा से घर जाते समय अचानक उसकी बाइक संख्या- UK15 E 3990 फिसलने से वह नीचे गिर गया। हालांकि युवक को ज्यादा गंभीर चोट नही आई थी। एस डी आर एफ टीम ने उस युवक को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment