पशुलोक बैराज में डूबे युवक का शव हुआ बरामद
ऋषिकेश – एस डी आर एफ की फ्लड टीम द्वारा पशुलोक बैराज में सर्चिंग के दौरान एक शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त राहुल मिश्रा पुत्र अरुण मिश्रा, उम्र- 32 वर्ष, निवासी- बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।ज्ञातव्य हो कि विगत 03 दिसम्बर को गुड़गांव, दिल्ली से हरिद्वार शादी समारोह में सम्मिलित होने आये एक फैमिली ग्रुप के सदस्य ऋषिकेश घूमने आए थे।
अलोहा होटल के पास निम बीच पर नदी किनारे घूमने के दौरान यह युवक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया था। जिसकी सूचना एस डी आर एफ टीम को गई।सूचना मिलते ही टीम ने घटनास्थल व आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उक्त युवक का कुछ पता नही चल पाया था। एस डी आर एफ टीम राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों के साथ विगत दिनों से लगातार उस युवक की सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। आज युवक का शव पशुलोक बैराज से बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया तथा परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी।
Comments
Post a Comment