चीला नहर में डूबी युवती का शव बरामद
ऋषिकेश- थाना लक्ष्मणझूला ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि एक युवती पशुलोक बैराज से लगभग 100 मीटर आगे चीला नहर में बह गयी है।इस सूचना पर एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त युवती सिचाई विभाग कॉलोनी की रहने वाली है तथा शाम को बाइक लेकर अकेले ही घर से निकली थी। बाइक को पशुलोक बैराज में खड़ा करने के उपरांत उक्त युवती संदिग्ध परिस्थितियों में चीला नहर में बह गयी। हालांकि आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास भी किया परन्तु तेज बहाव के कारण युवती पानी मे लापता हो गयी।
एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्च किया गया परन्तु अंधेरा होने व तेज बहाव के कारण युवती का कुछ पता नही चल पाया। आज प्रातः पुनः एस डी आर एफ फ्लड टीम द्वारा घटनास्थल से आगे नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा था। सर्चिंग के दौरान एस डी आर एफ टीम द्वारा चीला पावर हाउस में युवती का शव ढूंढ लिया गया तथा रोप की सहायता से बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक युवती आँचल पुत्री अनिल कुमार, उम्र-23 वर्ष, निवासी- सिंचाई विभाग कॉलोनी बैराज।
Comments
Post a Comment