दो लाख रुपए के आठ मोबाइल बरामद

देहरादून – नवीन राणा पुत्र स्व राजेन्द्र राना निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी गई कि किसी अज्ञात ने उसकी राजीव नगर स्थित मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के 08 मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान चोरी कर ले गए है। प्रकरण पर तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियोग मु0अ0स0 405/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक बलवीर डोभाल चौकी प्रभारी फव्वारा चौक के सुपुर्द की गई। 


 घटना के खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी को नेहरू कालोनी थाने के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को देखा  इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त रहे अपराधियों के सत्यापन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।  01/11/22 को गठित पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना नेहरू कालोनी क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्त 06 नम्बर पुलिस के पास किसी और घटना को अजांम दिये जाने हेतु घूम रहें हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां मुखबिर की निशानदेही पर 02 संदिग्ध अभियुक्त को 06 नम्बर पुलिस के पास देखा गया। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दोनो युवकों द्वारा वहां से भागने का प्रयास किया गया जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर घोंट कर पकड लिया गया। दोनो युवकों द्वारा अपना नाम  शिवम  बद्रीश कॉलोनी धरमपुर डांडा थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 21 वर्ष तथा गौरव उर्फ गौरी राजीव नगर निकट हरी डेरी उम्र 19 वर्ष बताया गया। युवकों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा  चोरी की घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर राजीव नगर से चोरी किये गये लगभग रू0 02 लाख 10 हजार मूल्य के 08 मोबाइल, 01 एयर फोन व 02 चार्जर तथा पूर्व में आराघर क्षेत्र में एक दुकान से चोरी किये गये गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे बरामद किये गये। पूछताछ में अभियुक्त शिवम द्वारा बताया गया कि वो होटलों में प्राइवेट जाब करता है तथा गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है। हम दोनो एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं तथा हम दोनो ही नशे के आदी हैं। नशे की जरूरत को पूरा करने लिये हमारे द्वारा रैकी करने के उपरान्त ही राजीव नगर स्थित उक्त दुकान का ताला तोडकर वंहा से 08 मोबाइल चोरी किये गये थे। इससे पूर्व भी  27/28 अक्टूबर 22 की रात आराघर क्षेत्र स्थित दुकान से भी इसी प्रकार हमारे द्वारा गोल्ड फ्लैक सिगरेट के 26 डिब्बे (थाना डालनवाला के मु0अ0स0 281/22 धारा 457,380 भादवि से संबंधित) चुराये गये थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार