श्रीकेदारनाथ-रांसी ट्रेक पर फंसे दो पर्यटक एक की मौत एक का किया रेस्क्यू

 श्रीकेदारनाथ- केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंसे होने जबकि अन्य 08 लोगों के पोर्टरों सहित वापिस लौट आने की सूचना एस डी आर एफ टीम को प्राप्त होने पर रेस्क्यू टीम तत्काल अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


 हेड  कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने रेस्क्यू टीम द्वारा उस ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया। 


दोनों पर्यटकों में आलोक विश्वास पुत्र  बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल की मृत्यु हो गयी थी। और दूसरे विक्रम मजूमदार पुत्र बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना,पश्चिम बंगाल का स्वास्थ्य खराब था। एस डी आर एफ टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।  


 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार