कार खाई में गिरी तीन की मौत तीन घायलों

 टिहरी -  एस डी आर एफ को चौकी ढालवाला से सूचना दी की नीर गड्डु के पास एक वाहन दुर्घटना होने की सूचना है।यह सूचना मिलते ही  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण  तत्काल टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।


घटनास्थल पर एक कार  संख्या UK07 TD 5686 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी।जिसमे छः पुरुष सवार थे। एस डी आर एफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन घायलों को रेस्क्यू कर असप्ताल भिजवाया गया। तीन अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफटीम द्वारा उनके शवों को रिकवर किया जा रहा है।रेस्क्यू जारी हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार