कोटद्वार की सुखरो नदी में फँसी दो गाय
कोटद्वार – थाना कोटद्वार ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया की सुखरो नदी,कोटद्वार में दो गाय फँसी हुई है। सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ पोस्ट कोटद्वार से रेस्क्यू टीम, कांस्टेबल आशीष रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचते ही वहाँ देखा गया की दो गाय नदी में फँसी हुई है। जिनमें से एक गाय की पिछली टांग टूट जाने के कारण वह चलने में असमर्थ थी व दूसरी गाय भी घायल अवस्था मे थी। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो गायों को रोप की मदद से नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के उपरांत एस डी आर एफ टीम द्वारा दोनों गाय को आवश्यक उपचार को पशु चिकित्साल्य भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment