पिकअप गिरी खाई में चालक घायल

चकराता –  थाना चकराता ने एस डी आर एफ को सूचना दी  की एक पिकअप वाहन चकराता, सरला छानी क्षेत्र में  खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही  एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम, मुख्य आरक्षी भरत रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।


घटनास्थल पर एस डी आर एफ ने पहुंचकर देखा तो एक पिकअप गहरी खाई में गिरा हुआ है। स्थानीय  लोगों से पता चला की पिकअप वाहन में एक ही व्यक्ति हैं, जो वाहन चालक है।


वाहन  जनपद उत्तरकाशी आराकोट से जनपद देहरादून त्यूणी जा रहा था। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए  गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति रमेश वर्मा s/o धर्मदास को वाहन से बाहर निकाला गया व मौके पर ही घायल व्यक्ति को फर्स्ट ऐड दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत व्यक्ति को खाई रेस्क्यू कर अग्रिम उपचार हेतु 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।



 वर्मा s/o धर्मदास 



 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार