तेज बारिश से कई घरों में घुसा मालवा
देहरादून – डायल 112 ने थाना राजपुर पुलिस को सूचना दी गई कि ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा क्षेत्र में तेज बारिश के कारण मालवा आ गया है और उस मलबे में एक महिला व पशु फंस गए हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष राजपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल को रवाना हुए साथ ही एसडीआरएफ,फायर सर्विस व 108 को भी सूचित किया गया।
घटनास्थल पहुंचकर देखा की सहस्त्रधारा जाने वाला मुख्य मार्ग ब्रह्मपुरी के निकट मलबा आने से बंद हो गया है। पुलिस द्वारा पैदल मार्ग से चलकर ब्रह्मपुरी गांव पहुंची वहां एक महिला बुधेश्वरी क्षेत्री पत्नी चंद्र बहादुर निवासी ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा थाना राजपुर देहरादून मलबे में फस रखी थी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल निकाल लिया गया। मलवा आने से तीन पशु भी दब गए वह ४ मकानों को भारी नुकसान पहुंचा तथा कई मकानो में मलबा घुस गया।
Comments
Post a Comment