स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वाले पांच गिरफ्तार

 देहरादून – स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने में सम्मिलित पांच व्यक्ति गिरफ्तार , दो पीड़ित महिलाओं को किया गया  रेस्क्यू ए एच टी यू देहरादून  टीम व पटेलनगर पुलिस व  ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एन जी ओ एंपावरिंग पीपल, समर्पण संस्थान, जिला विधिक प्राधिकरण सदस्य, व मैक संस्था के सदस्यो द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए।


03 अगस्त 22 की शाम को  मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर रोड पर स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सलून पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालको द्वारा पीड़ित महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराते हुए व अपराध में सम्मिलित अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया व 02 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया।चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अनैतिक व्यापार निवारण  अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।  

                                नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( संचालक),रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( सह संचालक),राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिट्टीवेरी थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष।कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल केनियम होम नांगल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर उम्र 50 वर्ष।चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी 99 A कनॉट प्लेस देहरादून उम्र 48 वर्ष[ रिसेप्शनिस्ट] स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री , धनराशि बरामद किया गया 



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार