नाबालिग बेटी से पिता करता था शारिरिक शोषण
रायवाला – आवेदिका ने दी तहरीर कि वह रायवाला में अपने पिता व एक नाबालिग बहन व भाई के साथ निवास करती है।उसके पिता जो कि पहले भी आवेदिका की मां/ अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में जेल जा चुके है।आवेदिका की छोटी नाबालिग बहन व भाई को बहुत परेशान करते हैं। आवेदिका के पिता आवेदिका की नाबालिग बहन को गंदे तरीके से छूते हैं और उनकी इस हरकत का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी देते है। आवेदिका व उसके छोटे भाई बहन को अपने पिता से जान का खतरा है।
आवेदिका द्वारा दी गयी तहरीर पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा उच्चाधिकारी को घटना से अवगत कराते हुए। इस तहरीर के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0 अ0 सं0 -118/22 धारा 354,506 भा0द0वि0,व लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम वर्ष 2012 की धारा- 9n ,10 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए। वादिनी व उसके नाबालिग भाई बहन बयानों के आधार पर पिता / अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है।आरोपी तीरथ सिंह पुत्र स्व0 गोकुल सिंह निवासी–ए0ल0 जी प्लाट, प्रतीत नगर पहले भी अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप मे जेल मे सजा काट चुका है।
Comments
Post a Comment