देखिए कहां हुआ यह जलभराव और मजदूरों के घर में घुसा बारिश पानी

 देहरादून –  मानसून की आगाज हुआ और दून में लगभग 1 घंटे के करीब जमकर बरसा बदरा, बारिश तो खूब हुई वही रायपुर इलाके में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया लेकिन सूचना शायद थोड़ी देर से मिली तब तक बारिश की वजह से डोभाल चौक के पास एक नाली निर्माणाधीन भवन की वजह से बंद हो रखी है। 


और जब तेज बारिश हई और पानी का बहाव पीछे से भी आया और आगे नाली बंद होने की वजह से एक क्षेत्र में पानी जमने लगा और पानी लगभग 8 फीट से ज्यादा भर गया वहीं पर मजदूरों के कच्चे मकान बने हुए थे जिसमें ैं घुस गया बा मुश्किल मजदूरों ने अपना कुछ सामान बाहर निकाला और अपनी जान बचाई मौके पर क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे

और उन्होंने मौका मुआयना करके जनता से कहा कि हम पंप लगाकर पानी बाहर निकाल देंगे लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि देहरादून को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चिन्हित किया गया है चिन्हित किया गया है और पिछले तीन-चार सालों से यहां पर स्मार्ट सिटी का कार्य भी चल रहा है मगर मानसून की पहली बारिश ने ही गरीबों के घर को लबालब कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार