नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को पुलिस ने पकड़ा
देहरादून – सेलाकुई निवासिनी वादीनी ने 10 जून 22 थाना सेलाकुई पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री जिसकी उम्र 16 वर्ष है वह 08 जून 22 की प्रात: अपने घर सेलाकुई से कही चली गई है जो घर वापस नहीं आई है।इस सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई में अपहरण की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया।
नाबालिक लड़की के अपहरण की घटना का खुलासे को पुलिस टीम का गठन किया। थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए गुमशुदा के परिजनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करते हुए स्थानीय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का गहनता से अवलोकन किया गया और अपहृत नाबालिग की तलाश में मुखबिर मामूर किये गये।पुलिस टीम ने 05 जुलाई 22 को सांय अभियुक्त धीरज खण्डूडी उम्र 19 वर्ष को विकासनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से पीडिता /अपहृर्ता को सकुशल बरामद किया गया। पीडिता के बयानो के आधार पर अभियोग मे अपहरण, बालात्कार एवं पोक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे इजाफा किया गया। तथा पीडिता का मेडिकल परिक्षण की कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment