कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिरी सवार लापता

  देहरादून – पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है। सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट बयासी से रेस्क्यू टीम  घटनास्थल पर रवाना हुई है।


रेस्क्यू टीम ब्यासी से एच सी सुरेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर  UP15AD-2158 है।सर्चिंग जारी है। सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है डीप डाइविंग टीम की आवश्यकता है।एस डी आर एफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को भी  घटनास्थल को रवाना किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार