गंगा नदी में बहा फौजी हुई मौत

 ऋषिकेश – भारतीय सेना का जवान जो हर कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जीने और लड़ने का माद्दा रखता है वह गंगा नदी में नहाते समय डूब गया और उसकी मौत हो गई सोचने का विषय तो है जरूर है क्योंकि भारतीय सेना की ट्रेनिंग कठिन से कठिन परिस्थितियों में की जाती है। मंगलवार दोपहर में थाना लक्ष्मण झूला से  सूचना प्राप्त हुई की फूल चट्टी के पास एक व्यक्ति बह गया है।सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एन्ड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

गौरतलब है कि ये छह लोगों का ग्रुप नहाने के लिए फूलचट्टी आया था।अचानक जल स्तर बढ़ने से एक व्यक्ति बहने लगा, जिसको गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया। बहने वाला युवक ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड़, थाना निवराना, अलवर राजस्थान का रहने वाला है और  भारतीय सेना का जवान है जो छुटी में घर आया था और घूमने के लिए ऋषिकेश में आया हुआ था।


एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर आगे नदी से भारतीय सेना के जवान को खोज निकाला व तुरन्त अस्पताल भिजवाया।  राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर ने नितुल यादव उम्र 25 वर्ष को देखा और युवक को मृत घोषित किया गया।


 

    




Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत