टापू पर फंसे दो युवकों का एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू
कोटद्वार – कोटद्वार थाने से सूचना आई की सुकरो नदी में दो युवक फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।यह सूचने मिलने पर एस डी आर एफ पोस्ट कोटद्वार से सी टी लक्ष्मण सिंह ने टीम व आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू टीम को ज्ञात हुआ कि दो युवक नदी किनारे घूमने गए थे की नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण टापू पर फंस गए।एस डी आर एफ टीम ने बिना वक़्त गवाये तुरंत रोप के माध्यम से टापू पर फंसे दोनों युवकों को अत्यन्त विषम परिस्थितियों में उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
युवकों का नाम व पता अरमान अंसारी (19 वर्ष), s/o यूसुफ अंसारी, नजीबाबाद,सैफ अली अंसारी (20 वर्ष), s/o नईम अंसारी,नजीबाबाद।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में निम्न शामिल रहे आरक्षी लक्ष्मण सिंह,आरक्षी आशीष रावत,आरक्षी जगदीश सिंह,चालक नरेंद्र सिंह।
Comments
Post a Comment