राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू ने शहीद स्मारक में उत्तराखंड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
देहरादून – सोमवार के दिन एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू आज उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून पहुंची। हवाई अड्डे पर उनका उत्तराखंड के बाद एयंत्र और जनजातीय समूह के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया उसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए वह कचहरी स्थित शहीद स्मारक में पहुंची और उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी,
उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे,जहां उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की,जहाँ भाजपा के सभी सांसद और सभी विधायक मौजूद रहे साथ ही दो निर्दलीयों का भी समर्थन उनको मिला है।
देहरादून में सीएम आवास में NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के साथ उत्तराखंड के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक के दौरान द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें वोट करने का आग्रह किया।बीजेपी के विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक खानपुर उमेश कुमार और यमनोत्री संजय डोभाल भी मौजूद रहे माना जा रहा है कि उनका भी समर्थन द्रोपदी मुर्मू को मिल गया हैं।
राष्ट्रपति निर्वाचन को लेकर उत्तराखंड में मतदान की तारीख तय हो गयी है।18 जुलाई को विधानसभा भवन देहरादून में मतदान होगा,सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे विधानसभा भवन में मतदान किया जाएगा,सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल ने आदेश जारी कर दिए हैं।पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी पार्टी के इस फैसले पर खुशी जताई और कहा कि पार्टी का ये फैसला स्वागत योग्य है, उन्होंने कहा कि देश को पहली आदिवासी महिला रास्ट्रपति का यहां पर स्वागत करने आये हैं।
Comments
Post a Comment