हिमानी ज्वेलर्स मैं हुई लूट का हुआ खुलासा दो गिरफ्तार
देहरादून – उषा पवार पत्नी स्वर्गीय बीएस पवार निवासी हिमानी ज्वेलर्स हरिद्वार रोड धर्मपुर थाना नेहरू कॉलोनी ने थाने आकर सूचना दी कि 21 जून 22 को दोपहर 2:30 बजे उनकी हिमानी ज्वेलर्स में एक व्यक्ति अंगूठी लेने आया व मोल भाव के बहाने मौका पाकर पूरा 12 सोने की अंगूठी की ट्रे लेकर भाग गया वही थोड़ी दूरी पर उसका इंतज़ार कर रहे दूसरे व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0 अ0 सं0-203/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
ये घटना पौश इलाके व ज्वेलर की दुकान से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी पुलिस व SOG टीम का गठन कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करें।गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों का गहनता से अवलोकन व विश्लेषण किया गया तो घटना के समय एक संदिग्ध हीरो होंडा सीडी डिलक्स में दो संदिग्ध आते जाते दिखायी दिए किंतु बाइक की आगे व पीछे की नंबर प्लेट पर टेप लगा होने के कारण पूरा नंबर ट्रेस नहीं हो पाया।मुखबिरों से घटना व अभियुक्त के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए कि अभियुक्तों द्वारा घटना में हीरो होंडा सीडी डिलक्स HR26 NO का प्रयोग किया गया है। पुलिस टीम ने अभियुक्त को चोरी किये गए 3 अंगूठी सफेद धातु की व मोटरसाइकिल संख्या HR26DM 7887 के साथ हरिद्वार से धर दबोचा गया
हेमंत पुत्र हुकुमचंद निवासी पोस्ट्स 4363 पहाड़ी धीरज सदर बाजार दिल्ली 6 उम्र 21 वर्ष।यश वर्मा पुत्र किशोर वर्मा निवासी महालक्ष्मी गार्डन निकट सर्वोदय स्कूल गुड़गांव हरियाणा उम्र 19 वर्ष को पकडा पुलिस की पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि अंगूठी की ट्रे हेमंत ने दुकान से उठाई थी जिसमें कुल 12 सोने की अंगूठी थी जिनमें से हेमंत ने तीन अंगूठी यश वर्मा को दी तथा 9 अंगूठी स्वयं रख ली ट्रे रास्ते में फेंक दी सारा चोरी का प्लान हेमंत का था मोटरसाइकिल उनके दोस्त योगेश की है जिसे वह पहले भी चोरी में इस्तेमाल करने के लिए हरिद्वार घूमने के बहाने मांग कर लाए थे उसे चोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं है मोटरसाइकिल से आते वक्त हमने नंबर प्लेट पर डबल टेप लगा रखी थी जिससे नंबर पढ़ने में ना आए तथा वापसी में दोनों नंबर प्लेट से टेप निकाल दी व अपने कपड़े बदल दिए। हेमंत द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेरे ऊपर काफी कर्जा हो गया था तो मैंने 8 अंगूठी से आईसीआईसीआई गोल्ड लोन सेक्टर 5 गुडगांव से 55000 रू गोल्ड लोन लिया है।और उस पैसे से मैने अपना उधार चुकता किया। आज हम फिर सुनार के यहां पहले की भांति चोरी करने के लिए आ रहे थे। अभियुक्त हेमंत का कपड़े का कारोबार था तथा पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी कार्य कर चुका है और महंगे शौक होने के कारण चोरी की घटनाओं में लिफ्त हो गया।
Comments
Post a Comment